भारत में कर्नाटक राज्य में बहोत सारे वाटरफॉल्स है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पे आता हैं जहाँ वाटरफॉल्स ज्यादा हैं। आज हम कातलधार वाटरफॉल के बारे में जानने वाले हैं। आज आपको इस ब्लॉग में सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे की कातलधार वाटरफॉल कहा हैं?, क्या ट्रैन से कातलधार वाटरफॉल जा सकते हैं?, कातलधार वाटरफॉल का डिस्टेंस कितना हैं?, कातलधार वाटरफॉल कोनसे जिले में है? ये पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।
कातलधार वाटरफॉल का परिचय (Introduction to Kataldhar Waterfall)
कातलधार वाटरफॉल पुणे के लोनावला में हैं। लोनावला महाराष्ट्र का बहोत ही फेमस हिल स्टेशन हैं। लोनावला घूमने केलिए हज़ारो पर्यटक यहाँ आते रहते हैं। कातलधार वाटरफॉल भी इसी लोनावला में हैं।
लोनावला से कातलधार वाटरफॉल की दुरी 7 से 8 किलोमीटर हैं। यहाँ आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से या फोर व्हीलर या बाइक से आ सकते हैं। राजमाची फोर्ट यहाँ से नज़दीक हैं।
कातलधार वाटरफॉल की हाइट 350 फ़ीट हैं। और इसका बेस गांव फनसराई गांव हैं। यहाँ से ट्रेकिंग की शुरुवात होती हैं।
कातलधार वाटरफॉल तक कैसे पोंहचे (How to reach Kataldhar Waterfall)
कातलधार वाटरफॉल जाने केलिए आपको सबसे पहले लोनावला आना हैं। लोनावला आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आ सकते हो। आपके पास फोर व्हीलर या बाइक हैं तो आप कातलधार वाटरफॉल के बेस गांव तक जा सकते हो।
आप मुंबई से आ रहे हो तो आपको मुंबई से काफी सारी ट्रैन उपलब्ध हैं। आप सुबह की ट्रैन से लोनावला बहोत जल्दी आ सकते हैं। ट्रैन से 2 से 2:30 घंटा लगेगा आपको लोनावला पोहचने में।
आप मुंबई से या पुणे से कातलधार वाटरफॉल आ रहे हो तो आपको महाराष्ट्र गवर्नमेंट की बस मिल जाएगी जो लोनावला आती है। मुंबई से लोनावला 85 किलोमीटर दूर हैं। मुंबई से लोनावला बस से आने केलिए 2 से 3 घंटे का समय लग सकता हैं। पुणे से लोनावला 70 किलोमीटर दूर हैं। पुणे से लोनावला बस से आने केलिए आपको 1 से 2 घंटे तक का समय लग सकता हैं।
कातलधार वाटरफॉल ट्रेक (Kataldhar Waterfall Trek)
लोनावला से कातलधार वाटरफॉल की दुरी 7 से 8 किलोमीटर की हैं। जहाँ से कातलधार वाटरफॉल की शुरुवात होती हैं वहा आपको छोटे छोटे फ़ूड स्टॉल भी दिखाई देते हैं। वहा से आप खाने केलिए कुछ सामन और पिने केलिए पानी की बोतल खरीद सकते हैं।
यहाँ तक आप बाइक से आ सकते हो। यहाँ पर आपको बाइक केलिए पार्किंग मिल जाएगी। कातलधार वाटरफॉल का पूरा ट्रेक जंगल से होते हुए जाता हैं। इस ट्रेक की खास बात ये है की यहाँ आपको पहले उतरना हैं क्योकि कातलधार वाटरफॉल निचे की तरफ हैं।
कातलधार वाटरफॉल को जाते समय आपको बहोत सारे मार्किंग जगह जगह दिखाई देंगे। आपको उन्ही मार्किंग को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना हैं। इससे आप रास्ता भटक नहीं पाएंगे। अगर आप पहली बार कातलधार वाटरफॉल आ रहे हो तो आपको यहाँ गाइड भी मिल जायेंगे। आप गाइड को लेकर ट्रेक कर सकते हो।
आप जब कातलधार वाटरफॉल जाते हुए आगे बढ़ते हो तो आपको छोटी सी नदी दिखाई देगी उसे आपको क्रॉस करना है और आगे की तरफ बढ़ना हैं। यहाँ वीक एन्ड में भीड़ होती हैं तो आप अगर वीक एन्ड में आते हो आप आसानी से कातलधार वाटरफॉल तक पोहच सकते हो। कातलधार वाटरफॉल फेमस बहोत हुआ है तो यहाँ आपको भीड़ दिखाई देती हैं।
अगर बारिश बहोत ज्यादा होती हैं तो कातलधार वाटरफॉल का ट्रेक बंद किया जाता हैं। कातलधार वाटरफॉल का ट्रेक चालू है या बंद हैं ये बारिश के ऊपर डिपेंड होता हैं। अगर बारिश बहोत ज्यादा हैं तो पुलिस ट्रेकिंग की शुरुवात में ही लोगोंको रोक देते हैं जाने से।
कातलधार वाटरफॉल के ट्रेकिंग के बिच में अगर आपको भूक लगती हैं या प्यास लगती है तो आपको ट्रेकिंग के बिच बिच में फ़ूड स्टॉल दिखाई देंगे वहा से आपको जो सामन चाहिए वो खरीद सकते हैं।
कातलधार वाटरफॉल तक पोहचने केलिए आपको 2 घंटे का समय लगता हैं। पूरा रास्ता जंगल से जाता है तो आपको मार्किंग पे ध्यान ज़रूर देना है नहीं तो आप जंगल में भटक सकते हो। कातलधार वाटरफाल से शुरुवाती पॉइंट तक आने केलिए आपको 2 घंटे का समय लगता हैं। मतलब टोटल 4 घंटे का समय सिर्फ आपको ट्रेकिंग केलिए लगेगा।
कातलधार वाटरफॉल (Kataldhar Waterfall)
2 घंटे की ट्रेकिंग करने के बाद आप कातलधार वाटरफॉल तक पोहच जाते हो। यहाँ भी आपको वाटरफॉल के नजदीक काफी सरे स्टॉल्स दिखाई देंगे। थोडासा आगे चलकर जाते ही आपको बहोत सूंदर कातलधार वाटरफॉल दिखाई देगा।
कातलधार वाटरफॉल का पानी उल्हास नदी को जाकर मिलता हैं। आप कातलधार वाटरफॉल के निचे जाकर भीगने का मजा ले सकते हैं। यहाँ आप 1 घंटे तक पूरी मस्ती कर सकते हैं। कातलधार वाटरफॉल की ऊंचाई 350 फ़ीट की हैं। कातलधार वाटरफॉल का पानी राजमाची किले के यहाँ से आता हैं। बारिश के समय वाटरफॉल का बहाव काफी तेज़ होता है। अगर आप कातलधार वाटरफॉल जा रहे हो उस वक़्त बारिश बहोत तेज़ है तो आप वाटरफॉल के निचे ना जाये।
सही समय कातलधार वाटरफॉल को देखने का (Best Time To Visit Kataldhar Waterfall)
कातलधार वाटरफॉल यह एक सीजनल वाटरफॉल हैं। इसे देखने केलिए आपको मॉनसून में ही आना होगा। अगर आप मॉनसून के बाद यहाँ आओगे तो आपको ये वाटरफॉल पूरी तरह से सुका हुआ दिखेगा। कातलधार वाटरफॉल को देखने का सही समय हैं जुलाई से सितम्बर तक।
आप देवकुंड वाटरफॉल जाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करके देवकुंड वाटरफॉल की पूरी जानकारी पढ़े।
आप कालू वाटरफॉल जाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करके कालू वाटरफॉल की पूरी जानकारी पढ़े।
FAQ
Q- कातलधार वाटरफॉल तक कैसे आ सकते हैं?
Ans– कातलधार वाटरफाल तक आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से, बाइक से या फोर व्हीलर से आ सकते हो।
Q- क्या यहाँ स्टे कर सकते हैं?
Ans– कातलधार वाटरफाल के यहाँ कोई सुविधा नहीं है पर आप लोनावला में रुक सकते हैं। वहा बहोत सारे विकल्प आपको मिल जायेंगे।
Q- क्या कातलधार वाटरफॉल को एक दिन में घूम सकते हैं?
Ans– हां बिलकुल आप कातलधार वाटरफॉल एक दिन में घूम सकते हैं।
Q- सही समय कातलधार वाटरफॉल को विजिट करने का कोनसा हैं?
Ans– कातलधार वाटरफॉल को विजिट करने का सही समय हैं जुलाई से लेकर सितंबर तक का।
Nice Blog…Great….Keep it up..!!